ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका व संयोजक ओर एएनएम व एम पी डब्लू ओर सीएचओ को प्रसूता को भर्ती करते हुए उसके डिलीवरी होने तक के समयावधि में पार्टोग्रफ बनाने का प्रशिक्षण दिया

पाटन। प्रभारी बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में विभिन्न हेल्थ एंड वेलेंस सेंटरों ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधा केंद्रो में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका व संयोजक ओर एएनएम व एम पी डब्लू ओर सीएचओ को प्रसूता को भर्ती करते हुए

उसके डिलीवरी होने तक के समयावधि में पार्टोग्रफ बनाने का प्रशिक्षण दिया प्रभारी बीईटीओ स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि जब गर्भवती माताओं को डिलीवरी के लिए किसी सेंटर में भर्ती करते हैं तो उसका विभिन्न पहलुओं पर स्वास्थ्य की स्थिति को एक एक घंटे पर अंकित करने वाला चार्ट बता देता है।

प्रसूता की प्रसूता की स्थिति समान्य अवस्था में है या कहीं गंभीर संकेत को प्रर्दशित नहीं कर रही है ऐसी स्थिति में हायर सेंटर रिफर करते हुए पार्टोग्राफ की पेपर आग्रामी हायर सेंटर को चिकित्सा उपचार में सहयोग करतीं हैं जिससे प्रसूता व नवजात शिशु के लिए प्लान करके सुरक्षित प्रसव कराने का निर्णय लिया जाता है जिससे मां व बच्चे की जान बचाई जा सकती है।

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने प्रशिक्षण में आए स्वास्थ्य कर्मचारी स्टाफ नर्स,एल एच व्ही, एएनएम, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका व स्वास्थ्य सुपरवाइजर को बताया कि प्रसूता की हिस्ट्री लेना पूर्व की जांच का रिकार्ड देखना ओर अपने संस्थान में भर्ती करते हुए रक्तचाप,शुगर लेवल, नाडी, सर्विस ओपन की स्थिति, फिटल हार्ट की स्थिति (नवजात के हृदय की धड़कन)हर घंटे लेते हुए चार्ट बनाए यादि चार्ट गंभीर संकेत की जा रहा है।

तो अपने से उच्च संस्था रिफर करें जहां सिजर की समस्त सुविधाएं उपलब्ध हो डा आशीष शर्मा ने कहा कि इस प्रशिक्षण को अपडेट करते रहना बेहतर है क्योंकि प्रसव कक्ष कई बार डिलीवरी कराने वाली स्वास्थ्य कर्मचारी के साथ केवल मितानिन,ओर परिजनों के अलावा कोई ओर नहीं हो पाता है।

स्वास्थ्य कर्मियों को हर हाल में पार्रटोग्रफ मददगार साबित होता है।खंड विस्तार प्रशिक्षक बी एल वर्मा ओर श्रीमती चंद्रकांता साहू,बीपीएम श्रीमती पूनम साहू ने सुरक्षित प्रसव ओर मातृत्व स्वास्थ्य अंतर्गत मां व नवजात की मृत्यु रोकने के सभी को स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कक्ष को सुदृढ़ एंव अपडेट रखकर समुचित दवाएं ओर उपकरणों को व्यवस्थित रखने सलाह दी है।