अर्जुनी। सरस्वती शिशु मंदिर अर्जुनी मे 24अगस्त2024 को कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व पूर्ण आस्था और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम का श्रीगणेश दीप प्रज्वलन एवम श्रीकृष्ण आरती के साथ हुआ कक्षा नवम की बहनों ने कृष्ण भजन गाकर विद्यालय प्रांगण को आनंदमय बना दिया पूरा प्रांगण श्री कृष्ण की जयकारे से गूंजता रहा स्वागत पश्चात शिशु विभाग के मनमोहक झांकी नृत्य और दही लूट प्रस्तुत किए तत्पत्शात क्रमशः शिशु बाल किशोर तरुण वर्ग के भैया बहनों आचार्य दीदी का मटका फोड़ प्रतियोगिता हुआ

विजेता भैया बहन आचार्य को विद्यालय की ओर से पारितोषिक प्रदान किया गया। प्रत्येक मटका फूटने के पश्चात कक्षा तृतीय से अष्टम तक के बहनों ने अपने अपने कक्षा समूह के साथ नृत्य कर लोगो का मन मोह लिया प्रत्येक नृत्य समूह को अभिभावक योगेश साहू एवम कन्हैया कटारे के द्वारा 201 रु का प्रोत्साहन राशि दिया गया। प्रतियोगिता के अंत मे भैया बहनों के द्वारा पिरामिड बनाकर दही लूट का कार्यक्रम किया गया

जिसमे भैयायो ने बाजी मारी जिसे माखन साहू आचार्य जी ने पारितोषिक प्रदान किया कार्यक्रम मे मुख्यातिथि के रूप मे अभिभावक सोहन लाल साहू विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता एवम विशिष्ट आतिथ्य मातृशक्ति मधु वर्मा, खिलेश्वरी वर्मा रही कार्यक्रम का संचालन चैनसिंह वर्मा आचार्य ने किया कार्यक्रम प्रमुख रिपुसुदन श्रीवास आचार्य रहे इस कार्यक्रम में आचार्य किशोरी ध्रुव ,पुरुषोत्तम वर्मा ,श्रवण निषाद ,वीरेंद्र वर्मा, बसंत वर्मा ,हिंछाराम भारद्वाज, लक्ष्मीनारायण निषाद ,भारत बंजारे दीदियों मे फाल्गुनी वर्मा, भगवती सेन ,कमला वर्मा ,पार्वती ध्रुव ,उमेश्वरि वर्मा, भगमती निषाद ,कीर्ति लहरें ,प्रीति वर्मा, पांचों यादव ,राही साहू के साथ भारी संख्या में मातृशक्ति ,अभिभावक भैया बहनों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद उठाया ।