Sport Desk.दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में इतिहास रच दिया। उसने अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे बड़ा स्कोर चेज करने का रिकॉर्ड बना दिया। सेंचुरियन में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 258 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 259 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
संयोग कि बात है कि अफ्रीकी टीम के नाम ही वनडे में भी सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड दर्ज है। उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2006 में 435 रन के लक्ष्य को हासिल किया था। दक्षिण अफ्रीका ने टी20 क्रिकेट में बुल्गारिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सर्बिया के खिलाफ बुल्गारिया ने 2022 में 243 रन का लक्ष्य हासिल किया था। सर्बिया ने चार विकेट पर 242 रन बनाए थे। जवाब में बुल्गारिया ने चार विकेट पर 246 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया था।

ओवरऑल टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने बनाया। दोनों टीमों ने मिलकर मैच में 517 रन बनाए। किसी एक टी20 मैच में बना यह सबसे ज्यादा रन है। इससे पहले रावलपिंडी में इसी साल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मैच में क्वेटा ग्लेडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस ने मिलकर 515 रन बनाए थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो 2016 में भारत और वेस्टइंडीज के मैच में 489 रन बने थे। वह रिकॉर्ड भी टूट गया।
मैच में टूटा पाकिस्तानी टीमों का रिकॉर्ड
ओवरऑल टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने बनाया। दोनों टीमों ने मिलकर मैच में 517 रन बनाए। किसी एक टी20 मैच में बना यह सबसे ज्यादा रन है। इससे पहले रावलपिंडी में इसी साल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मैच में क्वेटा ग्लेडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस ने मिलकर 515 रन बनाए थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो 2016 में भारत और वेस्टइंडीज के मैच में 489 रन बने थे। वह रिकॉर्ड भी टूट गया।
वेस्टइंडीज की तूफानी बल्लेबाजी, चार्ल्स ने तोड़ा गेल का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने मैच में तूफानी बल्लेबाजी की। ब्रेंडन किंग ने एक रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद जॉनसन चार्ल्स और कायेल मेयर्स ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी की। मेयर्स 27 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए। जॉनसन चार्ल्स ने 39 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए टी20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मामले में चार्ल्स ने दिग्गज क्रिस गेल को पीछे छोड़ा। गेल ने 47 गेंद पर शतक लगाए थे।
रोमारियो शेफर्ड 18 गेंद पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान रोवमन पॉवेल ने 19 गेंद पर 28 रन बनाए। ओडेन स्मिथ ने पांच गेंद पर 11 रन की नाबाद पारी खेली। वेस्टइंडीज की पारी में 22 छक्के लगाए। किसी टीम द्वारा एक पारी में सर्वाधिक छक्के के रिकॉर्ड की बराबरी विंडीज ने कर ली। अफगानिस्तान ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 22 छक्के लगाए थे। वहीं, वेस्टइंडीज ने 2016 में भारत के खिलाफ 21 और भारत ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 21 छक्के लगाए थे।
259 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने तूफानी शुरुआत की। उसने छह ओवर में ही बिना किसी नुकसान के 102 रन बना लिए हैं। अंतरराष्ट्रीय टी20 में पावरप्ले में किसी टीम का यह सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट पर 98 रन बनाए थे। डिकॉक और रीजा हैंड्रिक्स ने पहले विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी की। हैंड्रिक्स 28 गेंद पर 68 रन बनाकर आउट हुए। डिकॉक ने 44 गेंद पर 100 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और आठ छक्के लगाए। रीले रूसो 16 और डेविड मिलर 10 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान एडेन मार्करम ने नाबाद 38 और हेनरिच क्लासेन ने नाबाद 16 रन बनाकर मैच को समाप्त कर दिया।