झोला छाप डॉक्टर लोगो का जान जोखिम में डाल रहे है, बिना डिग्री के कर रहे है इलाज, बीएमओ से की शिकायत पर अब तक जांच नही हुई

पाटन । पाटन विकासखंड के ग्राम अचानकपुर में एक झोलाछाप डॉक्टर ग्रामीण के जान को जोखिम में डाल रहे हैं। उनके पास डिग्री नहीं है इसके बाद भी वे अंग्रेजी दवाइयां दे रहे हैं एवं इंजेक्शन भी लगा रहे हैं ऐसे में कभी भी स्थिति गंभीर हो सकती है। इसे लेकर ग्राम के एक युवा ने ब्लॉक मेडिकल अफसर से इसकी शिकायत करते हुए जांच कर उचित कार्रवाई की मांग भी की है। लेकिन आज करीब जांच की मांग किये हुए पखवाड़े भर बीत गया लेकिन जांच भी शुरू नहीं की गई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अचानक पुर निवासी देवा साहू ने पाटन ब्लाक के मेडिकल अफसर डॉ आशीष शर्मा के नाम एक शिकायत पत्र दिया है जिसमें बताया गया है कि ग्राम अचानकपुर में रहने वाले चिंता राम साहू अपने आप को चिकित्सक बताते हैं एवं मरीजों का इलाज भी कर रहे हैं। देवानंद साहू ने बताया कि उनके पास ना तो किसी प्रकार की डिग्री है और ना ही अनुभव है ।।वह मरीजों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ।अंग्रेजी दवाइयां दे रहे हैं साथ-साथ इंजेक्शन भी लगा रहे हैं ।इस तरह से गांव के भोले भाले मरीज उनके झांसे में आ रहे हैं । बताया जाता है कि अंग्रेजी दवाइयां एवं लगाने के एवज में वे मरीजों से मोटी रकम भी वसूल करते हैं। इसे लेकर भी जांच किए जाने की मांग की गई है । शिकायत पत्र में लिखा गया है कि चिंता राम साहू के द्वारा अपने घर पर ही अंग्रेजी दवाइयों का स्टाफ भी रखा जाता है जबकि अंग्रेजी दवाइयां का स्टाक रखने का अनुमति लिया ही नहीं गया है।। इस तरह से ग्राम के भोले भाले मरीज का जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अब देखना यह है कि इस शिकायत पत्र के आधार पर उक्त झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ जांच होती है या नहीं।