छत्तीसगढ़ में धूम-धाम से मनाया जा रहा बोरे-बासी तिहार,क्रेडा सदस्य विजय साहू ने लिया बोरे बासी का स्वाद,कहा बोरे बासी हमारी संस्कृति का हिस्सा

भिलाई।छत्तीसगढ़ अपनी कला संस्कृति और अलग खानपान के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। ऐसे ही छत्तीसगढ़ बोरे बासी खाने को लेकर भी काफी मशहूर है। इसे में आज मजदूर दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशवासियों से बोरे बासी खाने की अपील की है।

बता दें, आज 1 मई को मजदूर दिवस मनाया जाता है, लेकिन इस दिवस को खास बनाने के लिए प्रदेश के मुखिया ने पिछले साल से इसे बोरे बासी दिवस के रूप मना रहे हैं। ऐसे में आज मजदूर दिवस के अवसर पर क्रेडा सदस्य विजय साहू ने आज अपने निवास से बोरे बासी खाकर श्रम के सम्मान और संस्कृति के अभिमान का संदेश सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेशवासियों को दिया।