पाटन। मीडिया प्रभारी प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ किशन हिरवानी ने प्रदेशवासियों को 7 जनवरी राजिम भक्तिन माता जयंती कें अवसर पर सभी सामाजिकजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा धर्मनिष्ठ राजिम माता के नाम पर ही छत्तीसगढ़ की धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी राजिम का नाम पड़ा है,भक्तिन माता राजिम ने जिस साहू समाज को अपनी मेहनत और त्याग से संगठित किया,आज वह समाज शिक्षा,कृषि व व्यवसाय सहित सभी क्षेत्रों में संगठित तरीके से आगे बढ़ रहा है और दूसरे समाज भी अनुसरण कर रहे हैं,जब तक धरती पर सूरज,चांद एवं सितारे अलौकिक बिखेरते रहेंगे,राजिम तेलीन की निष्ठा भक्ति और सतीत्व की गवाही देते रहेंगे,साहू समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। इस समाज में संत कर्मा माता,राजिम भक्तिन माता व दानवीर भामाशाह जैसे विभूति रहे हैं,जो आज हमारे समाज के लिए पूज्यनीय व प्रेरणास्रोत हैं,उनके बताए मार्ग पर चलकर हम आगे बढ़ रहे हैं,हमारा साहू समाज संगठित है,शिक्षित है तभी विकास कर रहा है और आगे भी करेगा,क्योंकि शिक्षित समाज ही देश का विकास,प्रदेश का विकास,समाज का विकास कर सकता है,साहू समाज की एकता ही सबसे बड़ी शक्ति है,क्योंकि हम सब एक हैं। नारी शक्तियों को समाज की हर परिस्थितियों गतिविधियों से जोड़ना चाहिए,क्योंकि नारी शक्ति देश की शक्ति है। मीडिया प्रभारी हिरवानी ने सभी सामाजिकजन से निवेदन किया है कि अपने घरों कें समक्ष 5-5 दीप जलाकर सभी कें लियॆ मंगल कामना करें |

- January 6, 2023