पाटन में सड़क दुर्घटना, मारुति ब्रेजा गाड़ी नाली को जंप करते खेत में जा घुसी, पढ़िए पूरी खबर


पाटन। दुर्ग पाटन रोड पर  दैमार और पाटन के मध्य पेट्रोल पंप के पास एक सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें एक ब्रेजा  गाड़ी सड़क किनारे नाली को जंप करते हुए खेत में जा घुसी।  हालांकि इस दुर्घटना में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई लेकिन गाड़ी को काफी डैमेज हुआ है।

बताया जा रहा है कि यह गाड़ी क्रमांक सीजी 07 सी एच 1381 का चालक पेट्रोल डलवाने के लिए पाटन गया था वहां से वापसी के समय गाड़ी अनियंत्रित हुई और सड़क के किनारे खेत पर जा घुसी। खबर तो यह भी मिल रहा है कि घटना के समय गाड़ी को पीछे से किसी बड़े गाड़ी ने टक्कर मारी  है । जिससे की गाड़ी खेत में जा घुसी लेकिन अभी तक इसकी किसी ने पुष्टि नहीं की है।