गांव के देवी देवता और मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर सरपंच मनीषा के नेतृत्व में निकली सद्बुद्धि यात्रा, शराब बंदी की मांग को लेकर डोंगरगढ़ तक पैदल यात्रा


पाटन।
पाटन। प्रदेश में शराबबंदी के लिए पाटन विकास खंड के ग्राम पहांदा झ की महिला सरपंच श्रीमती मनीषा भरद्वाज  देशलहरे के द्वारा महिला शक्ति और युवा शक्ति को लेकर  सद्बुद्धि यात्रा आज नवरात्र के प्रथम दिन निकाली।। यह पहले दिन ग्राम पहांदा झा में माता की कलश स्थापना के साथ गांव के देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर शुरू हुई जो की मां बमलेश्वरी  की धाम डोगरगढ़ में जाकर समाप्त होगी।  सरपंच श्रीमती मनीष भरद्वाज देशलहरे ने बताया कि शराब के कारण पूरे समाज में विकृति आ रही है । युवा पीढ़ी शराब की लत में फंसते जा रहे हैं। कई परिवार तबाह हो रहे है।  प्रदेश सरकार शराब बंदी का वादा किया था लेकिन उन्होंने वादा पूरा नहीं किया।। इसलिए उन्होंने निर्णय लिया है कि ग्राम के 40 से अधिक महिलाओं के साथ नवरात्र के पावन अवसर पर सद्बुद्धि यात्रा निकाल रहे है।   जिससे कि शराबबंदी की मांग किया जाएगा। यह यात्रा दुर्ग से  नांद गांव होते हुवे डोंगरगढ़ मां बमलेश्वरी के धाम पहुंचेगी जहां पर पूजा अर्चना करके प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि दे इसके लिए कामना भी किया जाएगा  जिससे कि प्रदेश में शराबबंदी हो सके। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमणि चंद्राकर सहित अन्य भी मौजूद रहे।