साहू मित्र सभा कोरग्रूप पदाधिकारी मिले क्रेडा के सदस्य विजय साहू से, सामाजिक कार्यों से अवगत कराया

,
भिलाई।।साहू मित्र सभा सुपेला के कोर ग्रुप द्वारा दिनांक 8.10.22 को विजय साहू , सदस्य क्रेड़ा छ. ग. शासन से सौजन्य भेंट किया गया. साहू मित्र सभा के अध्यक्ष खेदराम साहू द्वारा विजय साहू का स्वागत किया गया एवं समाज की गतिविधियों की की जानकारी दीगई.अध्यक्ष महोदय द्वारा दिनांक 27 नवंबर 2022 को आयोजित परिचय सम्मेलन एवं विभिन्न स्तरों पर किये जा रहे समाजिक कार्यों के साथ साथ भावी कार्य योजना की जानकारी दी एवं उसे कार्य रूप में परिणीत करने में विजय साहू जी को अनुरोध किया गया. विजय साहू ने सर्वप्रथम नवनिर्वाचित अध्यक्ष खेदराम साहू एवं उनकी नई कार्यकारिणी को बधाई दी और समाज के कार्य को चाहे वह शासन स्तर पर हो सहयोग किये जाने आश्वस्त किया.. विजय साहू ने सदन के पास नाली संधारण एवं पेवर ब्लॉक लगाए जाने आयुक्त महोदय को पत्र लिखे जाने को कहा.. श्री विजय साहू जी ने क्रेडा छत्तीसगढ़ शासन की योजना के संबंध में भी उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी गई एवं लाभ उठाने की अपील की गई.. बैठक में उन्मेष साहू महासचिव, गजेंद्र गंजीर कार्यलय सचिव,अरुण कुमार साहू सहसचिव, सनद साहू संयोजक युवा प्रकोष्ठ, श्रीमती दानेश्वरी साहू संयोजिका महिला प्रकोष्ठ, हेमा साहू, ललिता साहू सचिव, श्री निखिलेश साहू, डा. भुवनलाल साहू, परदेशी राम साहू इकाई अध्यक्ष उपस्थित थे..