पाटन। तहसील साहू संघ पाटन का अध्य्क्ष चुनाव के लिए कशमकश जारी है। अध्यस पद के लिए निवर्तमान उपाध्यक्ष दिनेश साहू, जनपद सदस्य दाऊ दिनेश साहू, व निवर्तमान उपाध्यक्ष चंद्रिका साहू ने नामांकन दाखिल किया है। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद के लिए डॉ गुलाब साहू, रोहित साहू , उपाध्यक्ष महिला पद के लिए सरिता साहू, अमृत साहू ने नामांकन दाखिल किया है।
*****((