मां कौशिल्या जन्म भूमि मंदिर संकल्प यात्रा के दौरान नवापारा में पधारे संत महात्यागी रामबालक जी महराज


पंडरिया। ब्लाक के ग्राम नवापारा में संत महात्यागी रामबालक महराज का आगमन गुरुवार को हुआ।उन्होंने पाटेश्वर धाम में बन रहे मां कौशिल्या जन्म भूमि मंदिर संकल्प यात्रा के तहत लोगों को गाय,गंगा,सनातन हिन्दू धर्म के प्रति दृढ़ आस्था एवं अपने माता-पिता गुरु का सम्मान के साथ ही साथ अपने आध्यात्मिक ज्ञान से लोगों को जागरूक किया।

मां कौशिल्या जन्म भूमि मंदिर हेतु गांव के के माता बहनों एवं प्रबुद्ध जनों ने खुले हृदय से सहयोग करते हुए एक लाख रुपए से अधिक की राशि मंदिर निर्माण हेतु योग दान देने का संकल्प लिया।जिसमें शिक्षक कलीराम चंद्राकर, विजय कुमार चंद्राकर, अजय कुमार चंद्राकर,जलेश कुमार चंद्राकर ने 15100-15100 रूपये,सरपंच जलेश्वर चंद्राकर,जनक राम चंद्राकर ने 10100-10100 रूपये, सुदर्शन,छोटेलाल, कमलेश निरंजन, बीरेंद्र,माताओं में झाड़िन , चंद्रिका, मथुरा देवी,दुलौरिन के साथ साथ अन्य लोगों ने भी योगदान देने का संकल्प लिया।


इस अवसर पर श्री संत महात्यागी ने योगदान के महत्व को रामसेतु निर्माण में गिलहरी का योगदान से बताया। गांव के महत्व को भी सहज रूप में प्रस्तुत किए। ये भी कहा कि गांव में ही हमारी संस्कृति संस्कार और भारतीयता के साथ – साथ समरसता व नैतिकता जीवित है।इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद कबीरधाम के जिला अध्यक्ष नंदलाल चंद्राकर,जलेश्वर चंद्राकर सरपंच, कलीराम चंद्राकर,अजय चंद्राकर, विजय कुमार,छोटेलाल चंद्राकर, जनक,कमलेश,कोमल,निरंजन, सूरज, वीरेंद्र, अमरनाथ,जलेश,भरत,महेश,लवलेश, पंचराम, मोती, बाबूलाल यादव, रघु के साथ ही साथ माताओं,बहनों एवं युवा गणेश समिति नवापारा के सदस्य उपस्थित रहे।