पाट।ब्लाॅक सेन समाज पाटन द्वारा जामगाँव आर मे संत शिरोमणि शसेन जी महाराज की 725 वीं जयंती मनाई गई ।मुख्यअतिथि भूपेश बघेल ने कहा किसी भी समाज की रीढ़ शिक्षा ,स्वास्थ्य ओर रोजगार है जिसे पूरा केवल संगठित समाज ही कर सकता है उसमे सेन समाज अब आगे आ रहे है उन्होंने कहा जब तक बेटा शिक्षित नहीं होगा तब तक समाज आगे नहीं बढ़ पाएगा इसलिए बेटियो के साथ बेटा को भी उच्च शिक्षा दीजिए तभी सभ्य समाज का निमार्ण हो पाएगा ।द्वितीयअवसर पर कल्पना नारद साहू सभापति जिला पंचायत दुर्ग, नारद साहू अध्यक्ष भाजयुमो दक्षिण पाटन, कमलेश साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष दक्षिण पाटन, लालेश्वर साहू पूर्ण मंडल अध्यक्ष भाजपा दक्षिण पाटन, रामकुमार चंद्राकर जनपद सदस्य पाटन, मुकेश साहू उपसरपंच, अंगेश्वर साहू, नरेश केला, पुरनेंद्र सिन्हा उपस्थित रहे! सेन समाज द्वारा समाज सेवकों, पत्रकारों, प्रतिभावान बच्चों , एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का सम्मान किया गया ।
मुख्य अतिथि कल्पना नारद साहू ने अपने उद्बोधन में सेन जी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सेन जी महाराज संत प्रवृत्ति के व्यक्ति थे ।जिन्होंने राजा वीरसिंह को भगवान का दर्शन कराया इसलिए राजा अपने आप को ऋणी मानते हुए अपना गुरु बना लेते हैं । लालेश्वर साहू ने कहा कि सेन जी महाराज केवल सेन समाज के ही नही बल्कि सभी समाज के आदर्श है हमें उनके बताए पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा मिलती है नरेश केला ने कहा कि कोई भी समाज छोटा या बड़ा नही होता ।( नाई ) सेन समाज के बिना किसी भी समाज का कोई कार्य पूर्ण नही होता । इस दौरान- नरेश श्रीवास ब्लाक अध्यक्ष सेन समाज पाटन, भुवनलाल कौशिक प्रांतीय सचिव सेन समाज, रामजी कौशिक, राजेंद्र श्रीवास, सुमन कौशिक, तुलसीराम सेन, नारद सेन, कमल नारायण सेन, मोरध्वज सेन, अभिषेक सेन, गोरेलाल सेन, टिकेंद्र सेन, किशोर सेन, रामअवतार सेन, घासीराम सेन, मोहन सेन, युगलकिशोर सेन , सतीश सेन, कामता सेन ,मनहरण सेन ,कीर्ति सेन डमेश सेन महेश सेन एवम समाज सेवक डोमन सेनसहित हजारों की संख्या में महिला पुरुष एवम युवा एवम बच्चे साथ ही समस्त पाटन ब्लाक सेन बंधु सहित पाटन ब्लाक के सेन समाज के लोग उपस्थित थे ।

