पाटन। लोक सभा चुनाव नजदीक आते ही चुनाव प्रचार में तेजी आई है। इसी कड़ी में 29 और 30 अप्रैल को साजा के विधायक ईश्वर साहू पाटन विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार करेंगे। नुक्कड़ सभा के प्रभारी हरिशंकर साहू और पाटन नगर के प्रभारी पार्षद योगेश निक्की भाले ने बताया की 29 अप्रैल के नगर पंचायत पाटन के वार्ड 1 ओर वार्ड 2 में चुनावी प्रचार करेंगे। नुक्कड़ सभा भी लेंगे।


