पाटन।।
डॉक्टर्स डे के अवसर पर सक्षम जन फाउंडेशन के सदस्यों ने डॉ भावना पॉल डॉ सुनीता पीटर चिकित्सकों को सम्मानित किया। और उन्हें रामायण और साड़ी डायरी उपहार स्वरूप प्रदान किया गया कार्यक्रम में सक्षम जन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद जैन हीरेंद्र साहू नीतू बंछोर अनुपमा देवांगन सुनीता ठाकुर खेमलाल साहू ख़ेमीन साहू चुन्नू लाल साहू लक्ष्मण वर्मा उपस्थित रहे डॉ द्वारा भी पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का समापन सभी को पोधा प्रदान किया गया प्रमोद जैन ने वहाँ की व्यवस्था और आयुर्वेदिक हॉस्पिटल की सराहना करते हुए वहाँ के ओषधि गार्डन की प्रशंसा की।
