सलमान खान एक बार फिर बिग बॉस के नए सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं। काफी समय से शो का इंतजार किया जा रहा है और फाइनली मंगलवार को शो का प्रेस कॉन्फ्रेंस इवेंट हुआ जहां सलमान ने कई सवालों के जवाब दिए। बता दें कि हर साल सलमान की फीस जरूर चर्चा में होती है। इस बार खबर आ रही थी कि सलमान ने इस सीजन के लिए 1000 करोड़ रुपये लिए हैं। तो प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान जब सलमान से इस बारे में पूछा तो उन्होंने इस खबर को गलत बताया। इसके साथ ही इस पर सलमान ने जो जवाब दिया वो मजेदार है।
सलमान ने कहा, ‘अगर मुझे इतने पैसे मिल जाए तो मैं लाइफ में कभी काम ना करूं। उसका 1 चौथाई भी नहीं है।’ इसके आगे सलमान ने यह भी कहा कि मेरे खर्चे भी बहुत हैं जैसे वकीलों को देने पड़ते हैं। वकील भी सलमान खान है। इधर से सलमान खान लेता है, उधर सलमान खान ले जाता है।इनकम टैक्स वाले आएसलमान ने फिर मजाक करते हुए कहा, ‘ये 1000 करोड़ की मेरी फीस के बारे में सुनकर इनकम टैक्स वाले मेरे घर आए और चेक किया। लेकिन फिर उन्हें सच्चाई पता चल गई कि मेरे पास क्या कहा।’ सलमान की बात सुनकर सभी हंसने लगे। सलमान ने फिर उन अफवाहों पर भी अपना रिएक्शन दिया जिसमे कहा जा रहा था कि वह बिग बॉस 16 होस्ट नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वह भी कभी-कभी परेशान हो जाते है और कहते हैं कि उन्हें अब शो नहीं करना है। लेकिन ये लोग मजबूर हैं मुझे लेने के लिए। अगर मैं नहीं तो फिर कौन करेगा। इनके पास कोई ऑप्शन नहीं है न।

सलमान ने इस सीजन को लेकर एक खुलासा यह भी किया कि इस बार शो का वीकेंड का वार शुक्रवार और शनिवार होगा। इससे पहले तक शनिवार और रविवार को ही वीकेंड का वार हुआ करता था।कंटेस्टेंट्स के नामअब तक जिन कंटेस्टेंट्स के नाम कन्फर्म बताए जा रहे हैं वो हैं टीना दत्ता, शालीन भनोट,सुम्बुल तौकीर, शिव ठाकरे, शिविन नारंग, मान्या सिंह, सौंदर्या शर्मा और निम्रत कौर आहलुवालिया। शो की शुरुआत 1 अक्टूबर से होगी।