आशीष दास
कोंडागांव/बोरगांव । विकासखंड फरसगांव के ग्राम पंचायत पतोड़ा निवासी वीर बलिदानी शहीद शिवलाल नेताम के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम 13 अक्टूबर को मुख्य अतिथि मंत्री कवासी लखमा, राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री रवि घोष, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, जनपद अध्यक्ष शिशकुमारी चनाप, राज मरकाम, पूर्व विधायक सेवकराम नेताम, गुरुदीप सिंह पंधेर, उग्रेश चंद्र मरकाम, विजय लांगड़े, बुधसिंह नेताम, शिवलाल मंडावी, नपं अध्यक्ष गणेश दुग्गा, सरपंच बीरसिंह नाग, कलेक्टर दीपक सोनी, एसपी दिव्यांग पटेल, सीआरपीएफ 188वीं बटालियन के कमांडेंट भावेश चौधरी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि विकासखंड फरसगांव के ग्राम पंचायत पतोड़ा निवासी शिवलाल नेताम पिता स्व. ढुस्सूराम नेताम जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ 116 बटालियन में हवालदार पद पर पदस्थ जवान 07 अप्रेल 2020 को आतंकवादियों से लोहा लेते वीरगति को प्राप्त हुए थे।इस मौके पर मंत्री लखमा ने कहा कि बस्तर के जंगल में पैदा होकर जम्मू कश्मीर में देश के लिए जान निछावर करने वाले शहीद शिवलाल नेताम के परिवार को सादर नमन करता हूं, कि उनके माता-पिता ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया जो देश की रक्षा करते करते हैं वीरगति को प्राप्त किए। उन्होंने शहीद परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की साथ ही मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भी हमेशा देश के लिए शहादत दिया है। कांग्रेस के नेताओ ने भी झीरम घाटी में अपनी शहादत दी। उन्होंने मंच से सीएम भूपेश की तारीफ करते हुए कांग्रेस सरकार की उपलब्धियो को भी गिनवाया। उन्होंने पतोड़ा स्कूल का नाम शहीद शिवलाल नेताम के नाम पर रखने की घोषणा भी की।वहीं राज्य सभा सांसद फुलोदेवी नेताम ने शहीद परिवार एवं ग्रामीणों की मांग पर अपने सांसद निधि से शहीद के मूर्ती परिसर एवं मैदान उन्नयन हेतु 10 लाख देने की घोषणा की।मौके पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री रवि घोष ने कहा कि ग्राम पतोड़ा की धरती शहीद व सैनिकों की धरती है। इस गांव के कई जवान देश के विभिन्न स्थानों पर देश की रक्षा के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं।मैं यहां की मिट्टी को नमन करता हूं। इस मिट्टी ने देश की हिफाजत के लिए अपने बेटों को जन्म दिया। खासतौर से पतोड़ा के बेटे देश की रक्षा के लिए अपनी शहादत देने में सबसे आगे हैं। इस जिले की मिट्टी के कण-कण में वीरता झलकती है। यहां के कई गांवों में शहीदों की प्रतिमाएं नौजवानों को देश की रक्षा के लिए और देशभक्ति के लिए प्रेरित करती है।इस दौरान मुख्य रूप से कांग्रेसी पदाधिकारी गण सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
