पीटीसी बोरगांव में सेनानी द्वारा राष्ट्रीय सम्मान के साथ ध्वजारोहण कर दी गई सलामी

आशीष दास

कोंडागांव/बोरगांव । पूरा देश 73वें गणतंत्र दिवस का जश्न धुमधाम से मनाया गया। आज ही के दिन 26 जनवरी, 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था। इस खास मौके पर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र बोरगांव में सेनानी द्वारा राष्ट्रीय सम्मान के साथ ध्वजारोहण कर सलामी दी गई।

इस मौके पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको ज्ञात होनी चाहिए कि 26 जनवरी 1950 न सिर्फ अंग्रेजों से आज़ादी उपरांत स्वतंत्र भारत के द्वारा लोकतांत्रिक देश की दर्जा प्राप्त करने और अपनी ख़ुद की संविधान बनाकर उसे अंगीकृत और आत्मार्पित करने का दिन है। वरन देश से व्यक्तितंत्र, पूँजीतन्त्र, लट्ठतंत्र, भीड़तंत्र, धर्मतंत्र और राजतंत्र को भी समाप्त करने तथा इन अमानवीय तंत्रों की संभावनाओं को भी काल्पनिक प्रमाणित कर देने का दिन है।

इस मौके पर सेनानी प्रकाश टोप्पो, सीडीआई टीके मजूमदार, सूबेदार भगवान सिंह गहलोत, मेज़र कमल सिंह नेगी, मनोज अंबेडकर, मेजर चंद्रशेखर साहू, मेजर रामरतन साहू, मेजर दिनेश लकड़ा, मेजर स्वरूप राय, मेजर रामकुमार, मेजर संजयशेखर साना, मेजर रामलाल गावड़े, अंनत बघेल, चंद्र कुमार देवांगन, दयाशंकर शार्दुल, रूपेंद्र साहू, अनुपरोशन लकड़ा, राजू पांडे कुबेर, भूदेव, हेमलाल, लखन सिन्हा, राजू रज्जाक, शिशुपाल, अमित जसवाल, अमित हिरवानी एवं पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।