पाटन।सेवा सहकारी समिति मर्यादित गाड़ाडीह पं. क्र.3334 का युवा नेता संजय चंद्राकर को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने खरीदी केंद्र पहुंचकर धान खरीदी का जायजा लिया और किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना।
इस अवसर पर युवा कृषक टोपेन्द्र वर्मा सहित अन्य किसानों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया और उन्हें नई जिम्मेदारी संभालने पर बधाई दी। अपने संबोधन में संजय चंद्राकर ने कहा कि सरकार किसानों के धान को पूरी पारदर्शिता और सुगमता के साथ खरीदेगी।
