संकल्प एक प्रयास और जोमैटो ने 1000 ग्रामीण बच्चों को राशन किट किया वितरण

पाटन । संकल्प एक प्रयास ने जोमैटो फीडिंग इंडिया के सहयोग से दुर्ग जिला के विभिन्न गांवों में 1000 बच्चों को राशन किट वितरण किया गया हैl संकल्प एक प्रयासस के संस्थापक परिमल सिन्हा ने बताया कि हमारी संस्था का प्रमुख कार्य ग्रामीण क्षेत्र के गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करना एवं सर्वांगिक विकास करना है, इसी क्रम में इस संस्था में पढ़ने वाले जरूरतमंद ग्रामीण बच्चों को जोमैटो फीडिंग इंडिया के सहयोग से ग्राँम- देमार, झीट, छाटा पेंड्री, कतरों, बोरिगारका, डूमरडीह, गांधीनगर भिलाई- 3, धौराभाटा, फेकारी, अमेरी, घुघसीडीह, जरवाय, परसाही, तरिघाट, देउरर्झाल एवं भंसुली में 1000 बच्चों के लिये राशन किट उपलब्ध कराया गया है।

राशन वितरण के समय जोमैटो से वीना मैडम एवं में संकल्प एक प्रयास से सतीश कुमार, तुकाराम, बालमुकुंद, अर्जुन, विजय, मुकेश, एवं शिलेश्वर साहु उपस्थित थे।