धमना में हुआ राम नाम का संकीर्तन, रविवार को हुआ रामधुनि का समापन

पाटन। दक्षिण पाटन अंतर्गत धमना में तीन दिनों से चल रहे रामधुनी यज्ञ का समापन रविवार रात को भक्तिमय वातावरण हुआ,तीन दिवसीय आयोजन में तीन दिनों तक पूरा गांव राममय रहा ! सभी कीर्तन मंडलियों ने अपने-अपने कलाकारों के माध्यम से भक्ति संगीत की धुन पर एक से बढ़कर एक धार्मिक भजनों की आकर्षक झांकी के साथ प्रस्तुतियां देकर जनमानस काे अह्लादित किया।

मौके पर बतौर अतिथि पहुँचे जिला पंचायत सदस्य कल्पना नारद साहू ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र के हम सभी के आराध्य है उनकी पावन कथा में जीवन को सुधारने और सवांरने के मंत्र छुपे है जिसका अवलम्बन लेकर हम अपने जीवन को धन्य बना सकते है ! कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे ने धार्मिक आयोजन के लिये ग्रामीणों को साधुवाद देते हुए कहा कि यह सबको रामभक्ति की ओंर प्रेरित करने वाला सार्थक प्रयास है !

मौके पर जिपं उपाध्यक्ष पवन शर्मा,जिपंस नीलम राजेश चंद्राकर ,जिपंस जितेंद्र यादव,भाजयुमो अध्यक्ष नारद साहू,पूर्व मण्डल अध्यक्ष लालेश्वर साहू,भाजपा मंडल अध्यक्ष, कमलेश साहू,जिनेश जैन,खुमान जंगाडे,रमाकांत साहु मंचासीन रहे ! इस दौरान कमलेश यादव,अभिषेक सेन,सूरज निर्मलकर, हीरेंद्र साहू, भूषण साहू,लेखराम साहू, संतोष साहू, जितेंद्र साहू, बीरबल साहू, भारत साहू, कमलेश कुमार, अंकालु साहू,शिवराज यादव, गजेंद्र साहू, कुमार साहू, सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे!