जामगांव आर थाना पहुंचे सांसद विजय  बघेल, मारपीट का मामला दर्ज नही करने का आरोप, भाजपाई भी साथ में जुटे


पाटन। रानितराई थाना के बाद अब जाम गांव आर थाना का घेराव करने सांसद विजय बघेल और उनके समर्थक पहुंचे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओ के मुताबिक बताया जा रहा है की चुनाव के एक दिन पहले सांसद बघेल के समर्थक के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता ने मारपीट किया है। जिसका रिपोर्ट अभी तक थाना में नही लिखी गई है। इसे नाराज भाजपाईयों ने आज सांसद के नेतृत्व में जाम गांव आर थाना पहुंचे है। खबर लिखे जाने तक भाजपाई थाना में ही डटे हुए है।