बंजारा समाज द्वारा धूमधाम से मनाई गई संत सेवालाल जयंती, कार्यक्रम में उमड़ी सामाजिक लोगो की भीड़

आशीष दास

कोंडागांव/विश्रामपुरी । 15 फरवरी 2022 को कोंडागांव जिला में बंजारा समाज के द्वारा भव्य रूप से संत सेवालाल महाराज की 283 वीं जयंती के उपलक्ष्य में कोंडागांव जिला के अंदरूनी ग्रामीण क्षेत्र के विकास खंड बड़ेराजपुर के ग्राम गम्हरी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम की शुरूआत समाज प्रमुखों बंजारा महिला पुरुषो की उपस्तिथि में बंजारा समुदाय के धर्मगुरु संत सेवालाल और मेरामा (जगदम्बा भवानी) की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

तद्पश्चात समाज की महिलाओ द्वारा कलश यात्रा और पुरष बच्चों युवाओ के द्वारा भव्य रूप में विशाल सोभा यात्रा गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए गांव में भ्रमण किया गया, उसके पश्चात कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित होकर सामजिक रीतिरिवाज से सेवा भाया को कढ़ाव के रूप में भोग दिया गया जिसे प्रसाद के रूप के समाज के लोगो को बाटा गया।

कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथितो का समाज की लोगो के द्वारा स्वागत किया गया । तद्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर समाज के जिला अध्यक्ष के द्वारा धर्म गुरु संत सेवालाल जयंती के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया । सभी अतिथियों ने बंजारा समाज के बोली रहन सहन की तारीफ करते हुए सभी लोगो को समाज में एकता बनाकर रहने के साथ साथ समाज को मजबूत करने को कहा गया साथ ही समाज की महिलाओ को अपने अपने बच्चो को अच्छी पढ़ाई कर शिक्षित बनाने को कहा गया , सभी लोग शिक्षित रहेंगे तभी समाज मे सभी लोगो का उत्थान सम्भव हो पायेगा । कार्यकम के अंत में बंजारा समाज की संस्कृति को मंच पर प्रदर्शन और नन्हे मुन्हे बच्चों के द्वारा सामाजिक परिधानों में सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रतुति दी गई । कार्यक्रम में पधार सभी अतिथियों को सामज के द्वारा प्रतीक चिन्ह भेट किया गया ।

–संत सेवालाल चौक का किया गया लोकार्पण–

संत सेवालाल की जयंती के अवसर पर बंजारा समाज के धर्म गुरु संत सेवालाल महाराज जी का छत्तीसगढ़ में पहला संत सेवालाल चौक कोंडागांव जिले के ग्राम गम्हरी में संत सेवालाल चौक का लोकार्पण मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाज के लोगों की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काटकर लोकार्पण किया गया ।

–उत्क्रष्ट कार्य के लिए संत सेवालाल गौरव सामान से किया गया समानित–

हर वर्ष की तरह इस वर्ष की सन्त सेवालाल जयन्ती के अवसर पर इस बंजारा समाज मे उत्कृष्ट कार्य के लिए सामज के 10 लोगो को सन्त सेवालाल की छाया चित्र को प्रतीक चिन्ह के रूप में देकर समानित किया गया ।

–ये रहे मौजूद–

इस दौरान कोंडागांव जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रमिला मरकाम, जनपद अध्यक्ष प्रेमशिला मंडावी, उपाध्यक्ष श्यामा साहु, बंजारा समाज के प्रदेश अध्यक्ष सदाशिव नायक, जिला अध्यक्ष लोकनाथ नायक, ग्राम के सरपंच रेखा मरकाम, वरिष्ठजन जेठूराम मंडावी,ग्राम पटेल दानी राम मरकाम, बंजारा सामज के लोग बडी संख्या में मौजुद रहे।