देवेश ने संभाला सांतरा समिति का कामकाज, किसानों के हर सुख दुख में साथ रहने का शपथ लिया, देवेश के समर्थक भी हुए कार्यक्रम में शामिल


पाटन। ग्राम सांतारा में सेवा सहकारी समिति मर्यादित सांतरा पं. क्र. 2517 के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री देवेश चंद्राकर का शपथ ग्रहण, पदभार ग्रहण,समारोह समिति के कार्यालय भवन में संपन्न हुआ ।

सांतरा समिति अध्यक्ष देवेश चंद्राकर को बधाई देते उनके समर्थक वा किसान

आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत पाटन के उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी जी, विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चंद्राकर जी, विशिष्ट अतिथि पाटन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र वर्मा, दुर्गाशंकर चंद्राकर, पूर्व अध्यक्ष कोमल सिंह चंद्राकर, नरेश वर्मा,नंदू वर्मा अरसनारा, नवागांव पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि ईश्वरी वर्मा, ग्राम पंचायत सांतरा के सरपंच राजा कोसरे,  समिति के प्रबंधक अमित विश्वकर्मा, के साथ-साथ ग्राम सांतरा, मटंग, मानीकचौरी के कृषक गण अरुण चंद्राकर, पृथ्वीराज चंद्राकर, कामोद मणि चंद्राकर, मेघनाथ चंद्राकर, पदुमलाल साहू, राजू साहू, खेत्रपाल चंद्राकर,विजय वर्मा, हेमंत चंद्राकर,डुलेश्वर साहू, भागवत प्रसाद वर्मा तेजराम बघेल, दीपक बारले, गोवर्धन साहू, बाबूलाल ठाकुर, अर्जुन साहू, जीवराखन साहू, ठाकुर राम नेताम, रामसहाय, शेष नारायण, पोसूराम निर्मलकर, एवं समिति के कर्मचारी युगल किशोर वर्मा, गज्जू नायक, पुरेन्द्र हिरवानी, कृषि महाविद्यालय मर्रा के छात्र छात्रा एवं गणमान्य कृषक गण उपस्थित रहे कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन के लिए समिति के कर्मचारी दानेश्वर साहू ने किया कार्यक्रम का संचालन सांतरा के कृषक अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ता मनोज वर्मा ने किया इस अवसर पर किसानों ने श्री देवेश चंद्राकर को आशीर्वाद प्रदान कर किसानों के हित में निरंतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं प्रदान किया।