पंडरिया। शनिवार बस्ताविहीन शाला दिवस पर शा. प्रा.शा. डबरी में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत एक आम का पौधा लगाया गया।उसके बाद शाला के सफल संचालन के लिए छात्र पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। शिवराज भास्कार शाला नायक व थानुराम कश्यप उप शाला नायक चुने गये।इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी बबीता निर्मलकर, क्रीड़ा प्रभारी पूर्णिमा, जल एवं पर्यावरण प्रभारी श्यामलाल कश्यप व सुभद्रा तिवारी, स्वच्छता प्रभारी शिवांशु चंद्राकर, सुरक्षा प्रभारी समर तिवारी चुने गये हैं।

इसी प्रकार कक्षा नायक के लिए कक्षा 5वीं से प्रिंस श्रीवास्तव, चौथी से बादल कश्यप, तीसरी से इंदु कश्यप, दूसरी से प्रियंका कश्यप, पहली से अभिलाष कश्यप व गरिमा खुसरो चुने गये।इस अवसर पर शाला के प्रधानपाठक होरीलाल गबेल ने सभी पदाधिकारियों को नव दायित्व के संबंध में जानकारी दिया । श्री गबेल ने कहा आप सबके सहयोग से हमारा शाला निर्बाध गति से विकास करता रहेगा।इस अवसर पर शिक्षक संजय चतुर्वेदी, फागुराम साहू व बच्चे उपस्थित रहे।
