राजू वर्मा पाटन।पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मर्रा में कृषि महाविद्यालय की स्थापना से कृषि क्षेत्र में उन्नति सहित किसानों को उत्तम तकनीकी और उच्च गुणवत्ता की जानकारी तो हो ही रही है साथ अब महाविद्यालय परिषर में हाई टेक नर्सरी पूरी तरह से तैयार हो चुकी है,नर्सरी में विशेषज्ञों द्वारा सब्जियों और फलदार पौध भी तैयार की जा रही है।
विदित है कि इस समय हर प्रकार की सब्जियों के भाव आसमान छू रहे है और इस मौसम में किसानों को नर्सरी तैयार करने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है, इस हेतु कृषि महाविद्यालय, मर्रा पाटन द्वारा हाई टेक नर्सरी में टमाटर, भाटा, गोभी, मिर्च एवं फलदार पौध में उच्च उपज वाली पपीता की किस्म रेड लेडी की नर्सरी तैयार की जा रही है।

जिस किसान भाई को उपरोक्त सब्जियों या पपीता की नर्सरी चाहिए वह महाविद्यालय में आकर अपनी जरूरत के हिसाब से एक रुपए प्रति पौध की दर से सब्जियों एवं 25 रुपए प्रति पौध की दर से पपीता के पौधों हेतु ज्ञापन दे सकता है ।

किसान अपनी पसंद की किश्म की सब्जियों के पौधे तैयार करवा सकते हैं…
इसके अतिरिक्त यदि किसी किसानो को अपने खुद के बीज से या अपनी पसंद की किस्म के सब्जियों का पौध तैयार करवाना है तो वे भी महाविद्यालय से संपर्क कर सकते है।
इस हेतु डॉ ओ पी परगनिहा 6260854088 अथवा अमित डहाते 6261990140 से बात कर सकते है।