पर्यावरण संरक्षण समिति के साथ लगाये गए पौधे।

पंडरिया। नगर के पर्यावरण संरक्षण समिति के साथ नगर के तीन परिवारों ने रविवार को पौधे लगाए। चार वर्षीय पार्थ श्रीवास ने अपने पिता शत्रुहन श्रीवास व माता निशु श्रीवास के साथ अपने जन्मदिन के अवसर पर नगर के लोरमी मार्ग पर कदम्ब का एक पौधा लगाकर लोगों को पौधारोपण करने का संदेश दिया।वहीं शंकर गुप्ता व उनके सुपुत्र संस्कार गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील मां के नाम एक पौधा पर अमल करते हुए लोरमी मार्ग पर एक पौधा लगाकर सभी लोगों को पौधा लगाकर प्रकृति को सुरक्षित करने की अपील की।

इसी तरह नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता भास्कर देवांगन ने अपनी पत्नी प्रभा देवांगन के जन्मदिन के अवसर पर एक आंवला का पौधा नगर के विद्यापीठ स्कूल परिसर में लगाया तथा सभी लोगों को अपने विभिन्न अवसरों पर पौधारोपण करने की बात कही।समिति के मोहन राजपूत ने बताया कि नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण को लेकर लोगों में जागरूकता आई है।प्रायः सभी लोग पर्यावरण को संरक्षित करने अपना योगदान दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि नगर व क्षेत्रवासियों के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण समिति के सदस्यों द्वारा नगर में दो हजार से अधिक तथा ग्रामीण क्षेत्र में 20 हजार से अधिक पौधे लगाकर तैयार किया जा चुका है।साथ ही लगातार लोगों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।इस अवसर पर समिति के मोहन राजपूत, अनुराग ठाकुर, राजीव श्रीवास्तव, मोहन सिंह (राजू), हमीद खान, चंद्रप्रकाश राजपूत, गोलू ठाकुर, शिवकुमार बंजारे, ओमप्रकाश गुप्ता, अशोक तम्बोली, पद्मराज टंडन सहित अनेक लोग उपस्थित थे।