हाई स्कूल धामनपुरी बडेराजपुर में सम्पन्न हुआ सरस्वती सायकल वितरण समारोह

आशीष दास

कोंडागांव/विश्रामपुरी । छत्तीसगढ़ शासन का महती योजना सरस्वती सायकल वितरण समारोह हाई स्कूल प्रांगण में सम्पन्न हुआ जिसमें सर्व प्रथम माँ सरस्वती की छाया प्रतिमूर्ति पर श्रद्धा एवं विश्वास का दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम आरंभ हुआ। पिछले वर्ष एंव इस वर्ष के 9वीं के छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। बच्चे साइकल पा कर ख़ुशी महसूस कर रहे थे जो उनके मुस्कान से झलक रहा था। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जन बच्चों का मनोबल बढ़ाए।

इस दौरान मुख्य अतिथि रघुनाथ मरकाम जंप सदस्य बडेराजपुर, गणेश, दुखाराम नेताम सरपंच, मोतीलाल राठौर, आशाराम नेताम, पीलूराम, सावंत, जयलाल, हरेश्वर नायक, आशमन राम, रामधर पदीया, अगेन, गौरव सेन, उपस्वास्थ्य केंद्र संस्था प्रमुख माहरुराम नेताम, बालाराम, पनकुराम, डोमेश्वर साहू, भारती मरकाम एंव ग्रामीण जन उपस्थित रहे।