स्थानीय परीक्षा में बहनों ने मारी बाजी,परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत
अर्जुनी । स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी का 28 अप्रैल 2025 को सत्र 2024 – 25 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महावीर शिक्षण समिति के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद शर्मा, सचिव डमरूधर वर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र शर्मा के द्वारा किया गया पूरे परीक्षा परिणाम में बहनों ने अच्छे अंक से बाजी मारा जिसमें कक्षा अरुण में प्रथम स्थान पर भाविका जांघें 99% द्वितीय स्थान पर खिलेश वर्मा 98% तृतीय स्थान पर कुणाल वर्मा 97.5% कक्षा उदय सिया शर्मा 99.5 प्रतिशत काव्य वर्मा 99% कुणाल साहू 94% कक्षा प्रथम तेजस्वी साहू 90% तृषा ध्रुव 89.5 प्रतिशत रितिका खूंटे 88.5 प्रतिशत कक्षा द्वितीय कृष वर्मा 96.5 प्रतिशत गुंजल कुमार 96% तान्या साहू 95.5 प्रतिशत शालिनी वर्मा 83% पूर्वी वर्मा 81.5 प्रतिशत रिया वर्मा 79% कक्षा चतुर्थ प्रथम स्थान वरुण देव साहू 95% द्वितीय स्थान संजीव वर्मा 94.5 प्रतिशत लक्ष्य वर्मा 89% तृतीय स्थान रहे कक्षा शष्टम याचना वर्मा 92.83% इशा वर्मा 90.66 प्रतिशत चंचल साहू 84.6 प्रतिशत कक्षा सप्तम लाडली बंजारे 93.3 प्रतिशत आस्था वर्मा 92.3 प्रतिशत चंद्रहास वर्मा 77.116% कक्षा नवम दामिनी साहू 95.6% शुभम साहू 92.3 प्रतिशत निशा वर्मा 89.8 प्रतिशत कक्षा एकादश में प्रथम स्थान पर तारिणी साहू 92.02% द्वितीय स्थान पर गीता वर्मा 88.02 प्रतिशत तृतीय स्थान पर तनु बंजारे 82.4 प्रतिशत अंकों के साथ स्थान प्राप्त किया । वंही विद्यालय में अधिक दिन उपस्थित रहने वाले भैया बहनों को भी पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को उपस्थित अतिथियों के कार्यक्रमों से पारितोषिक प्रदान किया गया 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले एवं कक्षा में प्रथम शीर्ष से तीन स्थानों तक के भैया बहनों का मेधावी छात्र परीक्षा 9 में 2025 को बलौदा बाजार शिशु मंदिर में होना है इस बात की भी जानकारी दी गई।
“अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता में अखिल भारतीय संस्कृतिज्ञान परीक्षा में स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बहन झरना जाल को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष के द्वारा सभी भैया बहनों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया गया। “
महावीर शिक्षण समिति के सचिव डमरूधर वर्मा के द्वारा अपने लक्ष्य पर जोर देने तथा लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में भैया बहनों को विशेष जागरुक एवं सतर्क रहने के लिए कहा गया कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य रमेश शर्मा के द्वारा बधाई के साथ-साथ असफलता ही सफलता की कुंजी है विषय पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित अभिभावक भैया बहन एवं अतिथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम की इतिश्री किया गया। कार्यक्रम का संचालन परीक्षा प्रमुख चैनसिंह वर्मा द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में समिति के सदस्य अरुण सेन, शंकर लाल रजक,गजाधर वर्मा आचार्य किशोरी लाल ध्रुव, माखन साहू ,श्रवण निषाद, रिपुसुदन श्रीवास ,बसंत कुमार वर्मा, पुरुषोत्तम लाल वर्मा, हिच्छाराम भारतद्वाज भारत बंजारे, लक्ष्मी नारायण निषाद, वीरेंद्र वर्मा, फाल्गुनी वर्मा ,भगवती सेन, पार्वती ध्रुव ,कमल वर्मा, शीतल वर्मा ,उमेश्वरी वर्मा, प्रीति वर्मा ,रही साहू ,पांचों यादव सहित अभिभावकण मातृशक्ति सहित तथा भैया बहन उपस्थित रहे।
