सरस्वती शिशु मंदिर नेवरा का परीक्षा परिणाम घोषित ,प्रधम स्थान प्राप्त विद्यार्थी हुए पुरष्कृत

दिलीप वर्मा

तिल्दा- नेवरा- सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय नेवरा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि घनश्याम अग्रवाल समाजसेवी, व्यवस्थापक दिलीप वर्मा, पूर्व व्यवस्थापक दिलीप शर्मा ,समिति सदस्य स्वप्निल श्रीवास्तव ,कृष्ण कुमार सोनी, कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल अग्रवाल , अभिभावक ग्राम कोटा से नुराम वर्मा जी तथा विद्यालय के प्राचार्य वासुदेव साहू जी ने मां भारती ,मां सरस्वती व ओमकार के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया । परीक्षा परिणाम की घोषणा परीक्षा प्रमुख श्रीमती ललिता आडिल ने किया। कक्षा प्रथम से अष्टम तक परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। कक्षा नवम का परीक्षा फल 70.76% रहा। कक्षा एकादश का परीक्षा फल 74.41%रहा। विद्यालय का परीक्षाफल 92.87% रहा ।कार्यक्रम का संचालन सुश्री भारती साहू ने किया। इस अवसर पर कक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त भैया बहनों को तथा सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति वाले भैया बहनों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। परीक्षा सहायिका श्रीमती खिलेश्वरी वर्मा ने प्राथमिक विभाग का परीक्षा फल घोषित किया।
कक्षा प्रथम में प्रथम किशन शुक्ला, द्वितीय राजवीर साहू तथा तृतीय मयंक वर्मा, कक्षा द्वितीय में प्रथम रागिनी साहू ,द्वितीय धनंजय चक्रधारी, तृतीय मानसी वर्मा, कक्षा तृतीय में प्रथम आदित्य निषाद, द्वितीय धवल वर्मा, तृतीय यामिनी वर्मा, कक्षा चतुर्थ में प्रथम काशिफा नूरी, द्वितीय देव कुमार निषाद, तृतीय साहिल मानिकपुरी ,कक्षा पंचम प्रथम स्थान पंखुड़ी साहू, द्वितीय वीर कांत सिंह राठौड़ ,तृतीय काजल दरिया, कक्षा षष्ठ में प्रथम सानवी सोनी, द्वितीय प्रकाश वर्मा, तृतीय जीविका वर्मा, कक्षा सप्तम में प्रथम अक्षय निर्मलकर, द्वितीय हर्ष वर्मा, तृतीय साक्षी अहिरवार, कक्षा अष्टम में मीनाक्षी कुशवाहा, द्वितीय सोनाक्षी सोनी, तृतीय कनक वर्मा, कक्षा नवम में प्रथम हेमंत पटेल, द्वितीय सूर्यकुमार वर्मा, तृतीय खेमराज, कक्षा एकादश में प्रथम मनीष कुमार चक्रधारी, द्वितीय दीपेंद्र साहू, तृतीय लक्ष्य वर्मा का रहा। घनश्याम अग्रवाल ने सभी सफल भैया भैया बहनों को अच्छे परिणाम के लिए बधाई दी तथा कक्षा प्रथम से एकादश तक प्रथम आने वाले भैया बहनों के लिए₹1100 तथा द्वितीय वालों के लिए₹501 पुरस्कार की घोषणा की। व्यवस्थापक श्री दिलीप वर्मा ने सभी भैया बहनों को बधाई देते हुए कहा कि शिशु मंदिर में पढ़ाई एवं संस्कार अच्छे होने के कारण यहां परिणाम भी अच्छा आता है। दिलीप शर्मा जी ने सभी सफल भैया बहनों को बधाई दी। गोपाल चंद अग्रवाल ने सभी को बधाई दी। स्वप्निल श्रीवास्तव ने सभी को बधाई देते हुए सभी को सहयोग के साथ आगे बढ़ाने की बात कही। प्राचार्य वासुदेव साहू ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा के साथ संस्कार भी दिया जाता है। स्वप्निल श्रीवास्तव में कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथिगण अभिभावक गण का आभार व्यक्त किया।