राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया के भूमिपुत्र कर्मचारियों के द्वारा बुधवार को कारखाना प्रबंधक सतीश पाटले को 3 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।

कारखाना भूमिपुत्र कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजू चंद्रवंशी ने बताया कि हमारे द्वारा पिछले सालों से भूमिपुत्र कर्मचारियों का एक मुस्त वेतन की मांग किया जा रहा है। जिसके लिए पूर्व में और ज्ञापन भी दिया गया है,परंतु आज तक निर्णय नही लिया गया है। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से यह मांग किया गया है कि रिकवरी के मामले में हमारा कारखाना पहले नंबर पर आया है, जिसके लिए कर्मचारियों को बोनस मिलना चाहिए।वही भूमिपुत्र कर्मचारी संघ के एक सदस्य की मृत्यु होने पर उनकी विधवा को भूमिपुत्र कर्मचारी के रूप में नियुक्ति की मांग किया गया है।
कारखाना प्रबंधक द्वारा भूमिपुत्र कर्मचारियों की मांग पर जल्द ही उचित निर्णय लेने का आस्वाशन दिए हैं।
ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से राजू चंद्रवंशी,रूपेश चंद्रवंशी, गोकुल, तुलाराम, जितेंद्र, भागवत, इतवारी, लल्ला, नीलेश, काशी, पीताम्बर, सहित भूमिपुत्र कर्मचारी उपस्थित रहे।