कुपोषित बच्चों को सरपंच ने लिया गोद, अब सप्ताह में एक दिन केला और दूध देंगे, ग्राम छाटा में पोषण पखवाड़ा का आयोजन

Patan– ग्राम छाटा के आंगनबाड़ी में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम के सरपंच कमलेश चेलक मुख्य रूप से मौजूद रहे। महिला बाल विकास विभाग के पाटन परियोजना के सेलूद सेक्टर सुपरवाइजर  तिलोत्तमा मोटघरे ने गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। इसके अलावा उन्होंने किस आहार से शरीर को क्या विटामिन मिलता है? उसकी जानकारी दी। सरपंच कमलेश चेलक ने गांव में जो कुपोषित बच्चे है उनको अतिरिक्त पोषण आहार देने का संकल्प लेते हुए कुपोषित बच्चों को गोद लिया। उन्होंने प्रत्येक मंगलवार को कुपोषित बच्चों को अपने तरफ से केला और दूध देने की   घोषणा की । इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से संतोषी देवांगन, मितानिन सरोज वर्मा, मंजू चेलक, नीता पटेल, सहायिका पिंकी , लक्ष्मी, यामिनी, मितानिन शीला साहू, भोजेश्वरी वर्मा, पंच परमानंद चंदेल, अलका , तीरथ उमा सहित अन्य मौजूद रहे।