उप स्वास्थ्य केंद्र सांकरा मे मितानिन समिति की बैठक में सरपंच भी शामिल हुए, स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने पर हुई चर्चा


पाटन। उप स्वास्थ्य केंद्र सांकरा में मितानिन स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। इस बार बैठक में गांव के युवा सरपंच रवि सिंगौर भी शामिल हुए।

उप स्वास्थ्य केंद्र सांकरा में में आयोजित इस बैठक में टीकाकरण, साफ -सफाई, बेहतर चिकित्सा को लेकर चर्चा की गई। ।सरपंच रवि सिंगौर ने हॉस्पिटल मे सभी दवाई का भरपूर मात्र उपलब्ध रखने की बात को जोर दिया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर सांकरा के तत्वाधान मे सरपंच रवि सिंगौर के उपस्थित मे मितानिनो साड़ी का वितरण भी किया गया।।