मुख्यमंत्री के osd आशीष वर्मा से मिले कोपेडीह के सरपंच अंबेडकर जोशी, जन्म दिन की बधाई दी


पाटन। ग्राम पंचायत कोपेडीह के सरपंच अंबेडकर जोशी ने मुख्यमंत्री के osd आशीष शर्मा से मुलाकात किया एवं उन्हें आज गुलदस्ता भेंट करके उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं व बधाई दी।  उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी किया ।।ग्राम  दैमार में उन्होंने सीएम के कार्यक्रम में भी शिरकत किया।