

पाटन। ग्राम पंचायत कोपेडीह के सरपंच अंबेडकर जोशी ने मुख्यमंत्री के osd आशीष शर्मा से मुलाकात किया एवं उन्हें आज गुलदस्ता भेंट करके उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं व बधाई दी। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी किया ।।ग्राम दैमार में उन्होंने सीएम के कार्यक्रम में भी शिरकत किया।











