पाटन। जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुर में नवनिर्वाचित सरपंच डॉ संतराम कुंभकार एवं सभी वार्ड पंचों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लिया। शपथ ग्रहण से पहले हवन पूजन किया गया। इस मौके पर पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों का बिदाई समारोह भी आयोजित किया। सरपंच ने गांव में बिक रहे अवैध शराब बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध एवं स्वच्छ ग्राम पंचायत बनाए जाने की बात कही।
योग आयोग अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा ने कहा हिंदुस्तान गांव में बस्ता है। और गांव की आत्मा पंचायत में बस्ता है। गांव की सारी संरचना सरपंच से होकर गुजरता है। गांव के विकास से ही राष्ट्र का विकास संभव है। सरपंच की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होता है। सोनपुर सामान्य ग्राम नहीं है पंच परमेश्वर का स्वरूप होता है आज सभी ने उसी परमेश्वर को साक्षी मानकर शपथ लिया है। आप सभी का समय ग्राम विकास में लगे।

मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व सरपंच दिनेश मिश्रा, रतन चक्रधर,पूजा निषाद, कोमीन ठाकुर, बिसाहिन यादव,चंद्रशेखर साहू,सूरज यादव,बंशी कुंभकार,कोमिन साहू,भोजराम कुंभकार,पूर्णिमा कुंभकार,भुनेश्वरी साहू,ज्योति टंडन, चन्द्रमणि द्विवेदी उदय राम साहू,पुरुषोत्तम निषाद,सोनी गोस्वामी
सहित अन्य उपस्थित थे।