सरपंच ने सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी की सौंपा ज्ञापन, पेयजल और निस्तारी की समस्या से कराया अवगत


पाटन।।
ग्राम पंचायत बोरेन्दा सरपंच कामेश कश्यप ने बोरेंदा भाठापारा में पानी की समस्या को देखते हुए कार्यपालन अभियंता दुर्ग उत्कर्ष पांडेय जी से मिलकर ग्राम पंचायत बोरेन्दा में पानी की समस्या को अवगत कराया गया। जिसमें कार्यपालन अभियंता द्वारा तत्काल बोर खनन एवं पानी टंकी का आश्वासन दिया गया।