ग्राम पंचायत पाहन्दा झा में सरपंच मनीषा भारतद्वाज देशलहरे ने ध्वजारोहण किया

दुर्ग। पाहन्दा झा में 78वे स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर में मनीषा भारतद्वाज देशलहरे ने ध्वजारोहण कर समस्त प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। वही शहिद युवराज ठाकुर और शदीद मनोज कुमार वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया
कार्यक्रम में थाना रानीतराई स्टाफ। सरपंच मनीषा देशलहरे उपसरपंच किशोर वर्मा,सुनील यदु, अनिल यदु, जानकी ठाकुर, गोमती यदु,अनिता मिश्राम,सुनीता साहू,संतोषी साहू,शीशपाल वर्मा, संतोष वर्मा,अर्चना ठाकुर एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।