पाटन।
दक्षिण पाटन के ग्राम पंचायत आगेसरा के सरपंच ने थाना जामगांव आर में की शिकायत
ग्राम के युवक उमाशंकर चक्रधारी ने परिवार समेत आत्महत्या करने की दी धमकी
आपको बता दे मामला अतिक्रमण का है उमाशंकर चक्रधारी ने सरकारी जमीन खसरा नंबर 694 रकबा 1.55हे के टुकड़ा का लगभग 20 डिसमिल को अतिक्रमण कर लिया है ।
जिसे मुक्त कराने के लिए ग्राम पंचायत और ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से गुहार लगाई है । जमीन को मुक्त कराने के लिए ग्राम सभा बैठक भी किया गया जिससे अतिक्रमणकरी द्वारा जमीन मुक्त कराने पर ग्राम पंचायत और ग्रामीणों को परिवार सहित आत्महत्या करने की धमकी दी जा रही है ।

- July 3, 2025
दक्षिण पाटन के किस गांव के सरपंच को मिल रही आत्महत्या करने की धमकी, पढ़िए पूरी खबर
- by Ruchi Verma