सरपंच ने स्कूल में कराया न्यौता भोजन

पाटन। ग्राम पंचायत पंदर के नवनिर्वाचित सरपंच उमेश गजेंद्र ने ग्राम के शासकीय स्कूल में न्यौता भोजन कराया है । बुधवार को न्योता भोजन का आयोजन में बच्चों को खाने के अलावा फल एवं मिठाई का भी वितरण किया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम पंचायत पंदर के सरपंच सहित स्कूल के अध्यापक व बच्चे मौजूद रहे।