जन्म दिन पर सरपंच सांकरा रवि सिंगौर ने को अनोखी पहल, पोषण पखवाड़ा में शामिल होकर बच्चो को पोषण आहार वितरण किया, बच्चो के साथ किया भोजन


पाटन। सांकरा सरपंच व भाजपा महामंत्री रवि सिंगौर ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाते हुए अनोखी पहल की है। महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पोषण पखवाड़ा के तहत आंगनबाड़ी केंद्र मे बाल भोज का किया आयोजन ।
सरपंच रवि सिंगौर कुपोषण मुक्त गांव करने के संकल्प को लेकर पौष्टिक भोजन के रूप मे फल अंगूर पपीता केला खीर पूड़ी आहार वितरण किया ।
इस अवसर पर चंद्रभागा चंद्राकर, लता सिंगौर,सुनेती सिंगौर,सजना सिंगौर, सांसद प्रतिनिधि मनहरण सिंगौर, पंचगण संजय सिंगौर, तुलाराम सिंगौर, महेंद्र पारधी, नरेंद्र गायकवाड़, कामता सिंगौर,विकास सिंगौर, युगल सिंगौर, सहित अन्य ग्रामवासी जन मौजूद रहे।।