पहंडोर स्कूल में कृमि मुक्ति अभियान की शुरुआत सरपंच ने किया

पाटन ।।कृमि मुक्ति अभियान के शुरूआत ग्राम पहंडोर में सरपंच पुरूषोत्तम मढरिया द्वारा मिडिल स्कूल के छात्र छात्राओं को गोली खिलाकर किया गया इस अवसर पर छात्र छात्राओं को जिला मलेरिया अधिकारी सी बी एस बंजारे एंव खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया बी ई ईटीओ शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 सैय्यद असलम बी ईटीओ बी एल वर्मा,श्रीमती चंद्रकांता साहू,एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास की उपस्थिति में कार्यक्रम की मानिटरिग किया गया।

छात्र छात्राओं को स्कूलों में ,0 से 5 साल के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में ओर शाला त्यागी छात्र छात्राओं को ग्राम में भम्रण कर मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, स्वास्थ्य संयोजिका संयोजक ओर स्कूल के टीचर्स द्वारा कृमि नाशक दवा एलबेंडाजोल खिलाई गई है इस अवसर पर छात्र छात्राओं को कृमि पेट तक कैसे पहुंच सकते हैं।

उनसे बचने के उपाय बताए गए बी ई ईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि नंगे पैर घुम्ने चलने ओर हाथो को खाना खाने से पहले नहीं धोना,शौच के बाद साबुन से हाथों को नहीं धोना ओर खुले में रखे समान को नहीं खाना चाहिए कृमि से बच्चों के शरीर मैं ख़ून की कमी, एकाग्रता में कमी, मानसिक शारीरिक और बौद्धिक विकास पर गहरा प्रभाव पड़ता है इसलिए सभी को कृमि नाशक दवा एलबेंडाजोल खाना चाहिए।