सेजस निकुम में नवरात्रि शक्ति पर्व पर सरपंच सुरेश ने कराया न्योता भोजन

निकुम। नवरात्र शक्ति पर्व पर स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंस स्कूल निकुम में लगातार शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे ग्राम पंचायत भोथली के दिव्यांग सरपंच सुरेश साहू बच्चों के हित में कार्य कर रहे हैं स्वयं पोलियो ग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों को समय-समय पर पल्स प्रयोग के लिए जागरुक कर अभिनव पहल करते हैं गौर हो कि स्कूल में प्रधानमंत्री पोषण जनशक्ति योजना अंतर्गत दिए जाने वाले भोजन के साथ बच्चों को नेता भोजन से अतिरिक्त भोजन देकर बच्चों को अधिक पोषक तत्व मिले इस थीम पर लगातार कार्य कर अनोखी पहल कर रहे हैं वहीं तुम स्कूल में शुक्रवार को 300 स्कूली बच्चों को स्वादिष्ट भोजन अपने हाथों से बच्चों को बांटा और गौर हो कि अपने ग्राम भोथली में सुरेश साहू लगातार छठवीं बार न्यौता भोज दे चुके हैं वही दिव्यांग सरपंच सुरेश साहू को संस्था प्रमुख एके पांडे ने कहा शिक्षको व ग्रामीण के सहयोग से बच्चों को स्वादिष्ट भोजन मिल रहा है अच्छी पहल है इस अवसर पर प्रभारी जी एल बंजारे एमडीएम यश्वनी व स्टाफ खुशबू मिश्रा मनदीप कौर सहित सभी स्टाफ रहे