पाटन। ब्लॉक के ग्राम तरीघाट में सरपंच अशोक साहू की गांव की ही एक महिला ने चप्पल से पिटाई कर दी। इसकी सूचना पाटन थाना में दर्ज कराई गई है। जानकारी के मुताबिक सरपंच अशोक साहू ने जो सूचना थाने में दी है उसके अनुसार वे ग्राम तर्रीघाट थाना पाटन जिला दुर्ग का निवासी है। खेती किसानी काम के साथ ग्राम पंचायत तर्रीघाट का सरपंच है। दिनांक 24.05.24 को 10.00 बजे करीबन जनपद पंचायत पाटन के स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए जगह देखने नरेश साहू , जनपद पंचायत पाटन शंकुल समनवय के साथ तर्रीघाट आये थे। जिसे शौचालय निर्माण के लिए जगह दिखाने बिसनाथ साहू के घर के पास ले जाकर जगह दिखा रहा था। तभी बिसनाथ साहू की पत्नी कल्याणी साहू ने आकर सरपंच को गाली गलौच करते हुय चप्पल से एवं हाथ से मेरे बांये गला के पास मारपीट किये है। कल्याणी सही के लड़के अजय साहू एवं पति बिसनाथ साहू ने आकर सभी एक राय होकर गाली गलौच किये है। मारपीट एवं गाली गलौच करते नरेन्द्र साहू , सचिव ज्ञानचंद चक्रधारी ने देखे सुने है। सरपंच अशोक साहू की सूचना पर पाटन थाना में मामला दर्ज किया जा चुका है।

- May 28, 2024
सरपंच की कर दी चप्पल से पिटाई, शौचालय बनाने जगह देखने गए थे, थाना में रिपोर्ट दर्ज, पाटन ब्लॉक का मामला
- by Balram Yadu