पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सरपंचों ने सौपी राधा कृष्ण की मूर्ति, जन्म दिन की शुभकामनाएं दी

पाटन। पाटन ब्लॉक के सरपंचों ने पूर्व मुख्यमंत्री और पाटन विधायक भूपेश बघेल का जन्म मनाया। इस अवसर पर श्री बघेल के निवास भिलाई 3 जाकर बधाई देते हुए श्री राधा कृष्ण की मूर्ति भेंट में दिया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, आशीष वर्मा, सरपंच संघ अध्यक्ष सुरेंद्र गायकवाड़, सरपंच रवेली श्रीमती पुष्पा वर्मा, सरपंच देवादा श्रीमती उर्वशी वर्मा, सरपंच तेली गुंडरा मनीष पटेल, सरपंच करगा रूपेश चंद्राकर सहित अन्य मौजूद रहें।