आंगनबाड़ी के लिए अनुपयुक्त भूमि पर निजाम मुस्लिम समाज द्वारा भवन मांग पर सर्व समाज ने उठाये सवाल, कुम्हारी पालिका को सौंपा आपत्ति ज्ञापन

कुम्हारी । कुम्हारी नगर पालिका परिसर में गुरुवार को सर्व समाज के नागरिकों द्वारा नगर पालिका अधिकारी जितेन्द्र कुशवाहा को एक आपत्ति आवेदन पत्र सौंपा गया जिसमें लिखा गया कि वार्ड क्रमांक 11 कैलाश नगर स्थित खसरा नंबर 295 में किसी निजाम मुस्लिम समाज को भूमि आबंटन की शिकायत प्राप्त हुई है आवेदन सौपनें के पहले मामला तब गर्म हो गया जब बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोगों ने पालिका परिषद की कार्यशैली पर सवाल उठातें हुए नारे बाजी की। पत्र में स्पष्ट लिखा गया कि उक्त भूमि में बच्चों के लिए आंगनबाड़ी भवन निर्माण करने का प्रस्ताव पारित किया गया था लेकिन गत वर्ष में उस भूमि को अनुपयुक्त बताते हुए वहां किसी प्रकार का निर्माण कार्य नही कराने का प्रस्ताव भी बनाया गया लेकिन सवाल यह है कि कैसे अनुपयुक्त भूमि पर निजाम मुस्लिम समाज द्वारा भवन निर्माण के लिए शासन से मांग की गई। सवाल यह भी है कि यह निजाम मुस्लिम समाज क्या है? कौन सा संगठन है प्रस्ताव पारित किये जाने से पूर्व इस संगठन की जांच क्यों? नही कराई गई ज्ञापन सौंपने आये सर्व समाज के लोगों ने यह भी आरोप लगाते हुए बताया कि इस अभियान में कुछ जनप्रतिनिधि एवं शासकीय अधिकारी भी सम्मिलित हो सकते हैं। पत्र में यह भी लिखा गया कि जल्दबाजी में ऐसे किसी भूमि आबंटन के लिये भूमि एवं संगठनों की जांच किये बिना परिषद को अनापत्ति प्रमाण पत्र नही देना चाहिए। तथा उपरोक्त भूमि पर निजाम मुस्लिम समाज के भवन निर्माण हेतु आपत्ति दर्ज कराते हुए। जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी जाएं।इस विषय पर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने बताया कि -:परिषद में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है। जिस तरह सभी समाज को भूमि आबंटित की गई है उसी प्रकार उन्हें भी सामाजिक कार्य हेतु भूमि आबंटित किये जाने का प्रस्ताव है। अभी भूमि आबंटित नही हुई है। आंगनबाड़ी का स्थान अलग है।मामले में मुख्य नगरपालिका अधिकारी जितेंद्र कुशवाहा ने कहा कि -:अभी आबंटन की प्रक्रिया नही की गई है। इसकी बाबत नगरपालिका प्रशासन द्वारा उच्च अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया जाएगा पश्चात विधिवत संवैधानिक प्रक्रियाओं के अंतर्गत कार्य का निष्पादन किया जाएगा।सर्व समाज की ओर से भी इस मामले पर प्रतिक्रिया रामबिहारी मिश्रा के द्वारा दी गई -: उसका कहना है कि जिस जगह पर आंगनबाड़ी बनना था उस जगह को अनुपयुक्त कर दिया गया अब निजाम मुस्लिम समाज के द्वारा उस जगह पर भवन के लिए मांग की जा रही है जो कि अनुचित है।