सर्व सेन समाज तहसील मगरलोड का हुआ गठन, देवी राम कौशिक बने अध्यक्ष

मौर्यधवज सेन

नगरी/सिहावा, बेलरगांव । मंगलवार 16 नवम्बर को सर्व सेन समाज जिला धमतरी के सरंक्षक मोहित सेन, भीखम सेन,अध्यक्ष धनसिंह सेन,उपाध्यक्ष श्री रविकुमार कौशल, सचिव भगवानी राम सांडिल्य एवं सहसचिव ईश्वर सेन ,मीडिया प्रभारी रूपेंद्र भारद्वाज की मार्गदर्शन व उपस्थिति में पावनधाम मधुबन रांकाडीह में सामाजिक बन्धुओं की आवश्यक बैठक रखी गई थी।जिसमें समाज और स्वजातियो की विकास, बेटी रोटी की समस्या से निजात पाने तथा संगठन में ही शक्ति है पर जोर देते हुए मगरलोड तहसील क्षेत्र में सर्व सेन समाज का गठन किया गया।जिसके तहसील अध्यक्ष युवातुर्क देवीराम कौशिक को बनाया गया।इसी क्रम में उपाध्यक्ष टेमन सेन, देवकरण सेन,लोकेश सेन,सचिव रूपेश सेन, सहसचिव धनेश्वर सेन, कोषाध्यक्ष गोविंदा सेन सर्व सम्मति से चुने गए। सरंक्षक कंवल राम सेन, छत्तर सिंग सेन ,नन्दकुमार सेन व सलाहकार रमेश सेन, चंदूराम सेन,बसन्त सेन होंगे।बाद में कार्यकारणीय का विस्तार किया जाएगा।