पाटन। कौही में वार्षिक आम सभा में सर्वोदय समिति और गौशाला का पुनः नवनिर्वाचित गठन किया गया जिसमें संरक्षक योगेश्वर साहू अध्यक्ष ईश्वर यादव जी उपाध्यक्ष द्रोपती साहू जी पुनीत राम साहू जी सचिव राजेश साहू जी सह सचिव माखनलाल चंद्राकर सदस्य मुकेश साहू हेमलाल साहू अन्य और सदस्य मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल जी रूपनारायण सिंह जी संतोष गोलछा विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष दुर्ग जिला उपस्थित रहे।