25 दिसंबर को सतनामी समाज भुवालपुर द्वारा मनाया जायेगा जयंती सह सतनाम शिक्षा जागृति समारोह

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । सतनाम पंथ के प्रवर्तक गुरु घासीदास बाबा के 266वीं जन्म जयंती (18 दिसंबर) के अवसर पर संत गुरु घासीदास गुरुद्वारा प्रबंधन समिति सतनामी समाज भुवालपुर द्वारा भव्य शोभायात्रा बाबा के संदेशों को प्रसारित करते हुये निकाला जाएगा।साथ ही पंथी नृत्य व रात्रिकालीन सतनाम सत्संग (सतनाम जागृति मंच रोहित डहरिया) के साथ जयंती मनाया जायेगा।जयंती के अवसर पर वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व निबंध प्रतियोगिता एवम् वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।जिसमे सभी समाज को आमंत्रित हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंद्रजीत बर्मन सर (अपर कलेक्टर, जिला कबीरधाम) व सह मुख्य अतिथि डॉ. जी. सी. भारद्वाज (प्राध्यापक, समाजशास्त्र खरौद जांजगीर चांपा) होंगे।कार्यक्रम चंदन सिंह आदिले एवम् ओंकार नाथ कुर्रे के अध्यक्षता में संपन्न होगी।