नगर के वार्ड 9 में सतनामी समाज ने मनाया बाबा गुरु घासीदास की जयंती, नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप ने किया पूजा अर्चना

पाटन। नगर के वार्ड 9 में 18 दिसम्बर को गुरु घासीदास जयंती बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि भूपेन्द्र कश्यप (अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन) ने जोड़ा जैतखम्ब में पुष्पांजलि अर्पण किया, भूपेन्द्र कश्यप ने कहा कि मनखे मनखे एक समान का सन्देश देने वाले गुरु घासीदास ने न केवल जाति और पंथ के आधार पर असमानता का विरोध किया, बल्कि वे मूर्ति पूजा के भी खिलाफ थे। वास्तव में, उनकी शिक्षाओं को बौद्ध धर्म और सिख धर्म के सदृश माना जा सकता है। और, यह उनकी विरासत ही है जिसे 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे तहसील सतनामी समाज के अध्यक्ष सोहन बघेल ने गुरु घासीदास के विचारों पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास के बताये गये सन्देश ‘ सत्य ही ईश्वर है ‘ को हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिये क्योंकि सत्य ही मानव का आभूषण है।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि वार्ड पार्षद डोमन भारती, पार्षद मनीष देवांगन, मोहन देवांगन,आभाष दुबे, युवा नेता सन्दीप कश्यप, पाटन थाना प्रभारी राजकुमार लहरे, जगमोहन मंडलेश थे।
आमंत्रित पंथी नृत्य मंडलीयों ने अपनी मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के दौरान मोती बघेल, मनोज कुर्रे, जनक रात्रे,मनोज बघेल, हेमन्त बघेल, देवेंद्र कुर्रे, भूषण रात्रे, सहित वार्डवासी शामिल हुए।