सट्टा का खाईवाल पाटन पुलिस की गिरफ्त में, पुलिस को देख सट्टा लगाने वाले भाग गए, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की घेराबंदी

पाटन। पाटन पुलिस अवैध शराब, जुआ सट्टा के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है । महाबीर चौक पाटन में रहने वाले एक युवक को सट्टा खिलाते पकड़े है।

मुखबीर के बताये स्थान पर लोगों की भीड लगी हुई थी । पुलिस को देखकर सट्टा का अंक लिखवाने वाले भाग गये । सट्टा पर्ची अंक लिखने वाले को पकडे पूछताछ पर अपना नाम देवराज देवागंन पिता स्व मानिकलाल देवागंन उम्र 36 वर्ष साकिन महावीर चौक पाटन थाना पाटन जिला दुर्ग का रहने वाला बताया एवं लोगों से रूपये पैसे का दाव लगवा कर अंको का सट्टा पर्ची लिख लोगों को जुआ खेलवाना बताया।। तब मौके पर धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया जुआ खेलाने का कोई लायसेंस नहीं होना बताये । तब आरोपी देवराज देवागंन के कब्जे से 02 नग सफेद कागज में सट्टा पर्ची एवं सट्टा अंक एवं रूपये लिखा तथा नगदी रकम 155 रूपये एवं एक डाट पेन मौके पर उपस्थित गवाहों के समक्ष आरोपी के कब्जे से जप्ती पत्रक के जप्त किया गया