पाली। ब्लॉक के सिल्ली में सत्य निज नाम बौद्ध संस्थान के संस्थापक गुरु देव सत्य कबड्डी दास और वंदनी माता के सानिध्य में वार्षिकोत्सव और सत्संग सम्मेलन का आयोजन हुआ।
ग्राम पंचायत सिल्ली में नशा मुक्ति व जन जागरण रैली, विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जो पूरे गांव की गलियों से होते हुए हाई स्कूल प्रांगण में कार्यक्रम स्थल पहुंची। जहां गुरु वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। सत्संग संगीतमय कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मोहित राम केरकेटटा ने कहां की गुरु का सानिध्य और आशीर्वाद से निश्चित रूप से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सफलता मिलती है। गुरु के पवित्र धाम राक्षा (पोड़ी) की तरह ही सिल्ली को भी गुरु धाम बनाने यथासंभव प्रयास और सहयोग किया जाएगा।कार्यक्रम मे श्यामा पांडे जनपद सदस्य, लक्ष्मी बाई राजपूत,सरपंच वीरेंद्र सिदार, विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, पत्रकार कमल वैष्णव ,राम नारायण रजक,रवि महंत,ऋषि डिक्सेना व ग्राम के वरिष्ठ जन, गणमान्य नागरिक सहित राज्य के विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष, गुरु भाई बहन बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन पुनीदास मानिकपुरी, मनीदास, मोती दास आदि अन्य ने किया। उल्लेखनीय है कि सत्यनाम परिवार सिल्ली द्वारा वार्षिक सत्संग समागम कार्यक्रम वर्ष 2004 से प्रति वर्ष नियमित रूप से मनाया जा रहा है।

- January 10, 2023